रिपोर्ट- सोमराज वर्मा
प्रयागराज : जनपद के करैली क्षेत्र में स्थित फ़ातिमा मेमोरियल हॉस्पिटल की तरफ़ से दिनांक 12 सितंबर रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने और टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। डॉक्टर आबिद हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद अली सिद्दीकी, डॉ काशिफ, डॉक्टर अहमद असद के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकार साथियों को गुलाब देकर सम्मान करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने और टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ आबिद हुसैन व डॉक्टर काशिफ़ द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी इलाकों में लोगों को दो गज की दूरी के नियम का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने और हाथों को बार बार धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और टीका अवश्य लगवाने के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही बच्चों में चलने वाले संक्रमण जैसे डेंगू ,मलेरिया, टाइफाइड, चमकी बुखार लक्षण दिखने पर तत्काल अपने डॉक्टर से सलाह लें उस समय से इलाज करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार साथी से पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया, डॉ आबिद हुसैन ने जवाब देते हुए पत्रकारों से अपनी बात जनपद के सीएमओ तक पहुंचाने के लिए अपील किया कि कोविड के दौरान सबसे ज्यादा मरीजों को समस्या तब पैदा होती है जब संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ओपीडी बंद कर दी जाती है जिससे मरीजों को समस्या पैदा होती है। कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजों की सुरक्षा व बचाव हेतु कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार ओपीडी चालू रखने का सुझाव दिया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल रहे डॉ आबिद हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद अली सिद्दीकी, डॉक्टर काशिफ, अहमद असद व कोरोनवरिर्स के रूप में काम कर रहे फ़तिमा मेमोरियल हॉस्पिटल के स्टाफ।
0 Comments