Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका चरखारी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवा आयु पूर्ण होने पर किया विदाई कार्यक्रम...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन


महोबा : जनपद में नगर पालिका परिषद चरखारी में कार्य सफाई कर्मचारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवा आयु पूर्ण होने पर कर्मचारियों को कार्यालय से समारोह करके बधाई देते हुए विदाई का कार्यक्रम किया गया, साथ ही नगर पालिका में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी के अध्यापक पद पर चयन होने पर कर्मचारी को पालिका अध्यक्ष और युवाओं ने सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की बताते चलें कि नगर पालिका परिषद चरखारी में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर्मचारी महेश यादव तथा सफाई कर्मचारी दशरथ अपने सेवाकाल आयु पूर्ण करते हुए 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए जिनका विदाई समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद में हुआ जिसमें दोनों ही कर्मचारियों और उनके परिवारी जनों को फूल मालाएं पहनाते हुए सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान दोनों ही कर्मचारियों के जीपीएफ में जमा राशि की चेक भी नगर पालिका ईओ के के सोनकर ने प्रदान की, इस मौके पर ईओ श्री सोनकर ने दोनों ही कर्मचारियों की सेवाओं को पालिका के लिए बेहद बेहतर बताया, उन्होंने कहा कि दोनों ही कर्मचारियों का कार्य सराहनीय रहा है नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी ने कहा कि जिस दिन सेवा का पहला दिन होता है या खुशी का मौका होता है उसी दिन सेवा सेवानिवृत्ति की दिनांक निश्चित हो जाती है यह एक कर्मचारी के सेवाकाल की प्रक्रिया है, नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक अयूब खान ने दोनों ही कर्मचारियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के अलावा पालिका में विगत 10 वर्षों से संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहे राशिद हुसैन के अध्यापक पद पर चयन होने पर ईओ, पालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ लिपिक सहित सभी कर्मचारियों ने बधाई दी कार्यक्रम के दौरान लिपिक संजीत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ सक्सेना, प्रवीण रिछारिया, तेज प्रताप सिंह, साजिद हुसैन, राजा भाई सहित सभी पालिका कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments