Ticker

6/recent/ticker-posts

लगन, मेहनत तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण सफलता का मूल मंत्र-मण्डलायुक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज :  मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल गुरूवार को जीआईसी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग के इस सत्र के समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगन, मेहनत तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि समय का प्रबंधन तथा सद्दुपयोग भी बहुत महत्व रखता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि इस कठिन परिस्थिति में भी आप लोगों का मनोबल बना रहा, यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनांए देते हुए आशा व्यक्त की कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं सफल होगें। उन्होंने यह भी कहा कि असफल होने पर कभी भी हतोत्साहित न हो तथा घबराएं नहीं, आत्मविश्वास बनायें रखते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बारा सौम्या गुरूरानी(आईएएस) ने भी छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण, समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments