रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में चरखारी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे जब अस्थोन गांव के मनोज पुत्र प्यारे लाल का ई-रिक्शा गांव से एक महिला सवारी को लेकर चरखारी गल्ला मंडी की ओर आ रहा था तभी चरखारी के मोहल्ला सोहरयांव निवासी वरदान सिंह का लगभग 15 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र उर्फ रज्जू मोटरसाइकिल से तहसील चरखारी की तरफ जा रहा था कि अचानक शुक्ला गेस्ट हाउस के पास में एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में मोटर साइकिल ई-रिक्शा से टकरा गई, जिसके बाद अनियंत्रित हो जाने की वजह से मोटर साइकिल पलट कर गिर गई, जिससे ई रिक्शा चालक के साथ उसमें बैठी महिला सवारी भी घायल हो गई है, घायलों को तुरंत सामुदायिक अस्पताल चरखारी में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं ।
0 Comments