रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में सोमवार के दिन में सोहरयांव गांव के निवासी राकेश प्रजापति का 12 वर्षीय पुत्र खेतों पर बकरियां चरा रहा था तभी अचानक एक जहरीले सर्प ने लड़के को काट लिया, परिवारी जन तुरंत अजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में इलाज के लिए लाए जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया, जिसके उपरांत स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
0 Comments