रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : सरकार चाहे जितने भी कानून बनाये लेकिन कानून तोड़ने वाले निर्भय होकर अपना कार्य करते रहते है, मामला ग्राम सभा बसुहार अंतर्गत ग्राम खरसेन का पूरा का है इस ग्राम में काफी दिनों से विवाद चल रहा है मगर अभी तक किसी अधिकारी ने हल नही करवाया, ग्राम निवासी बीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए वर्तमान ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत बसुहार में आराजी संख्या 1003 जो तलाबी रकबा राजस्व अभिलेख में दर्ज है जिससे समस्त ग्राम वासियो के द्वारा तालाब के पानी का उपयोग और उपभोग करते चले आरहे है वर्तमान ग्राम प्रधान ग्राम के कुछ लोगो के लाभ के चक्कर मे इस तालाब में मिट्टी से पुराई कराकर सड़क का निर्माण जबरन शेरेपुस्ति के बलपर ग्राम प्रधान होने का गलत फायदा उठाते हुए करवा रहा है जो कानूनी तौर से गलत और गैरकानूनी है, इसी संदर्भ में जब ग्राम प्रधान से बात किया गया तो उन्होंने सारे आरोप को गलत बताया और तालाब पर उनके द्वारा कब्जे की शिकायत को खारिज किया, अब देखना है कि संबंधित अधिकारी कबतक इस लड़ाई को शांत करपाते है या फिर लड़ाई चलती रहेगी ।
0 Comments