रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे ने उपनिरक्षको के साथ मिलकर टीम गठित किया, टीम में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा चौकी प्रभारी बेनीराम कटरा, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कनैली, उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी चौकी प्रभारी तिलहपुर की संयुक्त मेहनत रंग लाई, फ़क़ीरबाद चौराहा स्थित नारायण स्वीट मार्ट से दिनदहाड़े चोरो ने गल्ले से पैसे चुराकर फरार हो गए, जिसे चौकी प्रभारी बेनी राम कटरा उप निरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार यादव, अरुण कुमार ने मिथलेश केसरवानी निवासी करन चौराहा एवम सुभम केसरवानी निवासी बेनीगंज प्रयागराज को गिरफ्तार किया, दोनों के पास से चोरी के 3376 रुपए भी बरामद हुए, मात्र चौबीस घंटे के अंदर मोटरसाइकिल चोर को पकड़ कर सराय अकिल पुलिस ने सराहनीय कार्य किया, दिनांक 10 सितंबर 2021 को फ़क़ीरबाद चौराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने खड़ी मोटर साइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े उड़ा लिया गया, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कनैली, उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी चौकी प्रभारी तिलहपुर की संयुक्त टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल सहित चोरो को गिरफ्तार किया, पकड़े गए चोरो ने शिव नारायण मिश्र एवं आशुतोष अवस्थी उर्फ अंशु निवासी पहाड़िया थाना कौशाम्बी के रूप में अपना परिचय दिया, दोनों के पास से यूपी 73 डी 7768 नंबर चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई दोनों को सराय अकिल पुलिस लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया, सराय अकिल थाना अध्यक्ष के चोरो के प्रति लगातार कार्यवाही से चोरो के हौसले पस्त हो सकते है और घटनाओ में कमी आसकती है ।
0 Comments