Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती गांव में लगातार बारिश से गिरा गरीब का कच्चा घर, बाल बाल बचा परिवार, एक घायल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में भगवतपुर विकास खंड के अंतर्गत बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती गांव में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते एक गरीब का कच्चा घर गिर गया, घर गिरने से गरीब की एक पुत्री घायल हो गई है, जिसका उपचार नजदीकी हॉस्पिटल में कराया गया गया ।


जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती गांव निवासी श्रीचन्द्र प्रजापति का कच्चा मकान बीते 2 दिनों से हो रही लगातार रिमझिम बारिश के चलते गिर गया, मकान के मलबे से उसकी एक पुत्री चोटिल हो गई जिसे आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया गया, वहीं पीड़ित गरीब ने बताया कि उसके परिवार के अन्य लोग सुरक्षित हैं, घर गिर जाने से उसको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पीड़ित की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वह छप्पर नुमा घर में रहने को मजबूर हो गया है, जानकारी देते हुए पीड़ित गरीब ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर आवास और मुआवजा मुहैया कराए जाने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments