रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरवा में लगातार हो रही बारिश से पूरे परिसर में घुटनों तक पानी भर गया है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ग्रामीणों और मरीजों का आरोप है कि यह समस्या कोई पहली बार की नहीं है हर बार बरसात के मौसम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का यही हाल हो जाता है, तेज बारिश होते ही पूरे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घुटनों तक पानी भर जाता है, साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के के हर कमरों में छत ऊपर पानी भी टपकने लगता है, इस बात की शिकायत कई बार विभाग के जिम्मेदारों और प्रशासनिक अधिकारियों से किया गया लेकिन अभी तक उनकी उदासीनता के चलते इस समस्या का निवारण नहीं कराया गया है ।
चरवा गांव के कल्लू, राम सूरत, सुरसती देवी, रामकली आदि का कहना है कि जब भी वह बरसात के दिनों में चरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं उन्हें पर स्वस्थ्य केंद्र में पानी ही पानी दिखाई देता है, इस दौरान डॉक्टर भी स्वस्थ्य केंद्र में नहीं मिलते हैं जब उनसे यह बात कही जाती है तो वह कहते हैं कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पानी भर जाता है इसलिए वो नहीं आते हैं, हम लोग गरीब व्यक्ति हैं बीमार होने पर इलाज कराने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, स्वास्थ्य केंद्र के प्रति जिम्मेदारों की अनदेखी से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर इस समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग किया है ।
0 Comments