Ticker

6/recent/ticker-posts

मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव में बारिश से गिरा गरीब का घर, गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर हुआ बर्बाद...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत चरवा थाना क्षेत्र के मलाक मोईनुद्दीन पुर गांव में कई दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के चलते एक और गरीब का घर गिर कर धराशाई हो गया, गरीब के घर गृहस्थी का सारा सामान गिरे मकान के मलबे में दबकर बर्बाद हो गया है, वहीं गरीब का कहना है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी झांकने तक नहीं आया है ।

जानकारी के अनुसार आपको बता देगी चरवा थाना क्षेत्र के मलाक मोईनुद्दीन पुर गांव के रहने वाले मैकू लाल ने बताया कि आज कई दिनों से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है जिसके चलते बीती रात उसका कच्चा मकान गिर कर जमीदोज हो गया, पीड़ित के अनुसार फिलहाल उसके परिवार के किसी सदस्य को चोट नहीं आई है लेकिन घर में रखा उसके गृहस्थी का सारा सामान घर के मलबे में दबकर बर्बाद हो गया है, जिससे उसे खाने पीने और रोजमर्रा में उपयोग करने वाले सामानों की दिक्कत पैदा हो रही है, आरोप है कि उसके सूचना देने के बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर हाल खबर लेने नहीं आया है ।

Post a Comment

0 Comments