ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के टिकरी उपरहार गांव में बुधवार को एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जैसे ही परिजनों को यह खबर मिली कि विवाहित ने कमरे में ख़ुद को बंद करके फांसी लगा लिया है, चारों तरफ हो हल्ला शुरू हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, साथ ही परिजनों से फंसी लगाने के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतिका का नाम ममता देवी पत्नी दिनेश कुमार सरोज है जो टिकरी उपरहार गांव की रहने वाली है, मृतिका की चार बच्चे हैं बताया जा रहा है कि यह दिनेश कुमार की दूसरी पत्नी हैं पहली पत्नी से उसका विवाद चल रहा है और उसी की बड़ी बहन से उसने दोबारा शादी कर ली थी, बुधवार को उसकी दूसरी पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।
0 Comments