रिपोर्ट-अवनीश कुमार
कौशाम्बी : जनपद में यमुना के तराई घाटों पर बालू के खनन पर रोक लग जाने के बाद भी डंब वालों की निकासी थमने का नाम नहीं ले रही है, चायल सर्किल के क्षेत्र में डंप बालू की खेप इन दिनों चरवा थाना क्षेत्र से जोरों पर निकल रही है, जिसका नजारा समसपुर गांव के समीप एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि डायल 112 नंबर की पुलिस खुलेआम ट्रैक्टर चालकों एवं लोकेशन माफियाओं से अवैध वसूली कर रही है, पुलिस के इसी रवैए के चलते सर्किल में डंप बालू की अवैध निकासी पर कोई रोक नहीं लग पा रही है वही जिम्मेदार अधिकारी भी मौन है ।
0 Comments