रिपोर्ट- फरहान अहमद
कौशाम्बी : चायल ब्लाक के अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा सैय्यद सारांवा गांव में नाली कर्मचारी बरसों से नही आता है। जिससे पूरे गांव में घूम-घाम कर चला जाता है।अगर गलती से सफाई कर्मचारी किसी से मिल जाता है।वो उससें कुछ कहा जाता है। तो वो कहता है, कल आयेगें। फिर कल आता ही रहता है। जिसके कारण पूरे गांव में गंन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। गंन्दगी के कारण पूरे गांव में गंन्ध आ रही है। जहां पूरे गाँव तरह-तरह की बीमारियों से लोग पीढ़ित हो रहे है। एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है। वही दूसरी तरफ ये आलम देखने को मिल रहा है। अब देखना यह है कि ग्रामवासियों को सफाई कर्मचारी नाली साफ कर के दिखाता है। या केवल खाली संत्वाना ही देता है। जिससे ग्रामवासियों ने सफाई कर्मचारी का खूब विरोध कर रहे हैं।
0 Comments