Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिस के चलते गिरा मकान, मलवे में दबकर वृद्ध महिला की मौत, एक व्यक्ति घायल...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी


कौशाम्‍बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिस के कहर से नेवादा विकास खण्ड के ग्रामसभा बिरनेर में एक घर जमींदोज हो गया, घर के मलबे में दबकर एक वृद्ध महिला मुर्दी देवी 62 वर्ष की मृत्यु हो गई और उसके पति प्रेमनारायण 65 वर्ष घायल हो गए, जिसका इलाज सराय अकिल कस्बे के एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।


इसी तरह सरॉय अकिल के बुद्धपुरी अम्बेडकर नगर मुहल्ले के भइया लाल पुत्र रामकिशुन का घर गिरने से एक गाय मकान के मलबे में दबकर मर गई है, यदि बारिश इसी तरह होती रही तो कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला नही रूकेगा, अनहोनी होने की घटनाओं का खतरा लगातार बना रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments