Ticker

6/recent/ticker-posts

निजामपुर पुरैनी गांव चारो तरफ पसरी गंदगी, सफाई कर्मी के नही आने से गांव में नालियां हुई चोक...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद


कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड चायल के निजामपुर पुरैनी गांव में तैनात सफाई कर्मी के ना आने के कारण गलियां और तिराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है नलिया कीचड़ से बज बजा रही है गंदगी से परेशान बस्ती के लोग पैसा देकर गांव में सफाई करवाते हैं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत किया लेकिन उन्होंने सफाई कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गांव के राजू, शहनवाज, नफीस अहमद, शहजादे आदि का कहना है कि गांव में कभी नहीं आता सफाई ना होने के कारण गलियों में हर जगह-जगह गंदगी ही गंदगी है, नलिया गंदगी से बजबजा रही हैं गांव के लोग 300 से 400 सौ रूपये देकर प्राइवेट आदमी से गालियां और नालियों की सफाई कर रहे हैं लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी किया मगर सफाई कर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सीता देवी और सचिव सुरेंद्र सिंह से भी शिकायत किया पर उन्होंने सफाई कर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments