रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में चरखारी अर्जुन बांध पर घूमने गये युवक की पानी में गिर कर मौत हो गई, जानकारी के अनुसार बांध के सात फाटकों के पास बने रपटा से 24 वर्षीय अभय खरे पुत्र सलिल खरे निवासी खदिया चरखारी पानी में गिर कर तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई ।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को शव लगभग 3/4 किलो मीटर दूर लुहारी गांव के नाला में काफी खोजबीन के बाद प्राप्त हुआ, प्रशासन द्वारा बाध के फाटक बन्द कराया गया तब कहीं तीन घन्टे बाद अभय का मृत शरीर बाहर निकल गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
0 Comments