Ticker

6/recent/ticker-posts

नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मोत्सव, लोगों में दिखा उत्साह...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन

महोबा : जनपद में चरखारी के कोठी तालाब स्थित "पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान" में नेहरू युवा केंद्र चरखारी प्रभारी मोनम गुरुदेव के संरक्षण में एवं विद्या मंदिर के आचार्य राम बहादुर के सानिध्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव को तीन दर्जन से अधिक बच्चों के साथ मिलकर मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र प्रभारी मोनम गुरुदेव एवं आचार्य रामबहादुर जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी बच्चों के द्वारा भी प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया गया, तत्पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विषय में बताते हुए आचार्य राम बहादुर जी ने कहा कि पंडित जी का सपना था कि सबसे गरीब व्यक्ति भी राष्ट्र की मुख्यधारा में जुड़े जिसके लिए उन्होंने विभिन्न शिक्षा केंद्रों को खुलवाया एवं गरीब बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास किया, जिससे गरीब व्यक्ति भी राष्ट्र की मुख्यधारा में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके नेहरू युवा केंद्र प्रभारी मोनम गुरुदेव द्वारा भी पंडित उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए कहा गया ।

Post a Comment

0 Comments