रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार इन दिनों अपनी मनमानी जमकर कर रहे है ना तो उन्हें सरकार की गाईड लाइन का भय है और न ही दूरदराज से आये हुए मरीजो की, सुबह के 10:30 बजे तक डॉक्टरों की कुर्सी खाली पड़ी रहती है और मरीज पर्ची लिये खाली कुर्सी को निहारती रहती है, क्यों लिखी जाती है बाहर की दवाइयां, स्वास्थ्य केंद्र में आय हुए मरीजो को एक दवा के बाद सारी दावाईया बाहर की लिखी जाती है जब कि सरकार का दावा है कि वह हर दावा मरीजो को उपलब्ध करा रही है अगर सरकार की बातों पर जाय तो क्या बाहर की दवा लिख कर गरीब मरीजो की जेबे ढीली करना कहा तक सही है, आखिर क्यों दोपहर बाद कोई डॉक्टर नहीं रहते हैं, यदि कोई घटना या इमरजेंसी पैड जाय तो दोपहर दो बजे के बाद सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नही रहते है जिसके कारण मरीज इधर उधर भटकता रहता है या फिर उन्हें रेफेर कर दिया जाता है सराय अकिल की जनता जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए माँग किया कि समय पर और सही तरीका से स्क़स्थ्य केंद्र का संचालन करवाय ताकि मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके ।
0 Comments