Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल चौकी के रिश्वतखोर सिपाही सिंहपुर गांव में करवा सकते है बड़ी घटना, पीड़ित महिला की नहीं लिखी रिपोर्ट, आरोपियों से पैसे लेकर बनाई सांठगांठ...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र की चौकी चायल के सिपाही हमेशा अवैध वसूली को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, चौकी क्षेत्र के सिंहपुर गांव की रहने वाली पीड़ित महिला पंचकली पत्नी पंचम लाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके गांव के कुछ दबंग व्यक्ति पुरानी रंजिश को लेकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया था, इसकी सूचना उसने स्थानीय चौकी पर महीनों पहले प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया था प्रार्थना पत्र देने के बाद भी आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है, बल्कि चौकी पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ बनाकर उसी के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही करा दी है, महिला का आरोप है कि हल्का के दो सिपाही मनोज कुमार और धर्मेंद्र आरोपियों से 20000 रुपए लेकर उसके मामले को रफा-दफा करने का ठेका ले लिया, जिसके चलते उसके मामले को इधर उधर का मामला बताकर टाल रहे हैं, इन्हीं सिपाहियों की रिश्वतखोरी की वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं वह आए दिन रास्ते में आते जाते महिला को रोककर छींटाकशी और गाली गलौज करते रहते हैं, पीड़िता का कहना है कि किसी भी दिन उसके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है मनबढ़ दबंग उसकी हत्या कराने की फिराक में लगे हुए हैं, मामले की शिकायत वह महीनों से चौकी से लेकर अधिकारियों तक जाकर सैकड़ों बार कर चुकी है लेकिन चौकी के पुलिसकर्मी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही कार्यवाही करने के बजाए आरोपियों से पैसा बनाने में लग जाते हैं और मामले को झूठा बताकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर देते हैं ।

Post a Comment

0 Comments