Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक सवारों की भिड़ंत में एक बाइक चालक हुआ लहुलुहान, दूसरे पर जानबूझ कर टक्कर मारने का लगा आरोप....

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना के दरियापुर के समीप मंगलवार दोपहर बाइक चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में तहसील जा रहे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाया और पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, आपको बता दें कि दरियापुर निवासी सावित्री देवी पत्नी शारदा प्रसाद ने बताया कि उसका बेटा राकेश कुमार मंगलवार दोपहर साथी हरिचंद के साथ चायल तहसील में मत्स्य पट्टा कराने के लिए जा रहा था इसी दौरान गांव के बाहर पीछे से जा रहे गांव के ही एक बाइक सवार ने जानबूझ कर उसे टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए, बाइक सवार युवक ने कहा कि अगर तुम मत्सय पट्टे की बोली में शामिल हुये तो हम तुम्हें जान से मार देंगे, धमकी देते हुए चले गए, आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए ।

Post a Comment

0 Comments