रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद भगवतपुर के अंतर्गत अहमदपुर पावन ग्राम में मीरपुर की तरफ से जाने वाली रोड दरगाह के पास एक हुआ दुर्घटना। जिसमें मौजूद लोगों ने बताया कि, बाइक सवार और साइकिल से टक्कर हुई जिसके कारण दोनों को गंभीर चोटें आई। बाइक सवार को काफी चोटें आई व साइकिल सवार को भी छोट आई। बताया जा रहा है, कि बाइक सवार ग्राम सभा जनका का निवासी है। ननकू नाम है। जिसकी सूचना बताया परिवार वाले को दिया गया है। मिलने पर बाइक सवार का भाई मौके पर पहुंचकर और 112 नंबर फोन कर सूचित किया। जिससे 112 नंबर आकर घायल व्यक्ति को बालाजी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।
0 Comments