Ticker

6/recent/ticker-posts

महामहिम राज्यपाल केरला आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे सैय्यद सरावां मदरसा, दरग़ाह पर चढ़ाई चादर, संबोधन में बोले बुराई का जवाब अच्छाई से दें...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में रविवार के दिन चायल तहसील के सैय्यद सरावा गांव में स्थित मदरसे में केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान साहब का आगमन हुआ, महामहिम राज्यपाल के आते ही मदरसे के मैनेजर समेत सभी मौलवियों ने उनका तहे दिल से इस्तकबाल किया ।


जिसके बाद महामहिम राज्यपाल ने खानक़ाहे अरिफ़िया सैय्यद सरावां के मैनेजर और मौलवियों की प्रसंशा करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि खानक़ाह अमन और शांति का रूहानी मरकज़ होता है, हम आप सबको मिलकर शिक्षा को हर घर तक पहुंचाना चाहिए, बुराई कभी भी अच्छाई की बराबरी नही कर सकती है, बुराई का जवाब हमें हमेशा अच्छाई से देना चाहिए ।


जिसके बाद महामहिम ने दरगाह की जेयारत की और सूफ़ी संत एहसानुल्लाह मोहम्मदी उर्फ़ अबु मियाँ से दुआएं ली, इस मौक़े पर जनाब हसन सईद, हुसैन सईद, अली सईद समेत मैनेजर साजिद सईदी मौजूद रहे, महामहिम राज्यपाल के आगमन के एक दिन पहले से ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मुस्तैदी कर ली थी, पुलिस अधीक्षक से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे, महामहिम राज्यपाल के जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली ।

Post a Comment

0 Comments