रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में किसानों से गेहूं की खरीद कर रहे दो व्यापारियों की घटतौली का मामला सामने आया है, किसानों का कहना है कि दोनों में व्यापारी लंबे समय से इसी प्रकार घटतौली करके गांव में किसानों के गेहूं की खरीद करते आये हैं, गांव के ही रहने वाले एक किसान के हस्तक्षेप समझदारी के चलते व्यापारियों की घटतौली सामने आ गई, ऐसा इसलिए हुआ कि उक्त किसान ने पहले अपने गेहूं की बोरी का वजन करा लिया था, जैसे ही उक्त किसान ने व्यापारियों के इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर गेहूं की बोरी रखी गेहूं तौल में कम बताने लगा, जिस पर व्यापारियों ने उसे कम पैसे देने की बात कहने लगें, लेकिन उक्त किसान नहीं माना और उसने दोबारा वहीं पर निजी तराजू मंगाकर तौल किया तो उसके द्वारा बताया गया वजन बराबर बताने लगा, जिसके बाद वहां पर मौजूद अन्य किसान भड़क उठे और सभी ने अपने अपने गेहूं की दोबारा तौल कराई तो वह व्यापारी द्वारा बताए गए तौल के वज़न से अधिक निकले, जिस पर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा देखते ही देखते दोनों में वाद विवाद बढ़ने लगा, जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया ।
मौके पर पहुंची पुलिस में मामले में गंभीरता दिखाते हुए दोनों व्यापारियों को चरवा थाना में लाकर बैठा दिया, बताया जा रहा है कि दोनों व्यापारी टाटा गांव के ही रहने वाले हैं और उनकी घटतौली का मामला खुल जाने के बाद ग्रामीणों में उनके प्रति आक्रोश व्याप्त है, वह स्थानी पुलिस से उन पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं, खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही की जानकारी नहीं मिली है ।
0 Comments