रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गुरूवार को पीएम केयर फण्ड के अनुदान राशि से स्थापित किये गये आॅक्सीजन प्लांट के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का जनपद प्रयागराज में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, तेज बहादुर सपू्र हाॅस्पिटल(बेली), जिला महिला चिकित्सालय, टी0बी0 हाॅस्पिटल तेलियरगंज में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर स्वरूपरानी अस्पताल में मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, इसी तरह से तेज बहादुर सप्रू हाॅस्पिटल में मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 विधायक बारा श्री अजय कुमार भारती, जिला महिला चिकित्सालय में मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल व टीबी हाॅस्पिटल तेलियरंगज में मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चैधरी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थिति मेें लोकार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में दो, बेली हाॅस्पिटल, जिला महिला चिकित्सालय, टी0बी0 हाॅस्पिटल, तेलियरगंज में एक-एक आॅक्सीजन प्लांट, इस तरह से कुल 05 आॅक्सीजन प्लांट सम्मिलित है।
0 Comments