Ticker

6/recent/ticker-posts

उजिहनी घाट पर लगा गंदगी का अंबार, नवरात्रि में गंगा स्नानार्थियों क्यों को होती है परेशानी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशांबी जनपद में चायल तहसील अंतर्गत फरीदपुर चक ताजपुर गांव के उजिहनी घाट पर गंदगी का अंबार हमेशा लगा रहता है, वर्तमान सरकार ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए नमामि गंगे, निर्मल गंगे, स्वच्छ गंगे और स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरी तरह से साफ बनाने का संकल्प लिया है, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते कहीं भी गंगा का पानी निर्मल नहीं दिखाई पड़ता है ।


गंगा के घाटों पर हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इन दिनों नवरात्रि के प्रथम दिन ही उजिहनी घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, स्नानार्थियों ने बताया कि उन्हें स्नान करने में गंदगी से होकर जाना पड़ता है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में कई सफाई कर्मी नियुक्त हैं लेकिन उन्हें ग्राम पंचायत एवं घाट की साफ-सफाई से कोई लेना-देना नहीं है, शिकायत करने के बाद भी कभी घाट पर साफ सफाई करने नहीं आते हैं, सालों से उन्हें ग्राम पंचायत में नहीं देखा गया है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर गंगा घाट पर साफ सफाई कराने की अपील की है ।

Post a Comment

0 Comments