Ticker

6/recent/ticker-posts

राला गांव में सेंध काटकर चोरों ने बोला धावा, लाखों का सामान किया पार, चोरों के हौसले बुलंद...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के राला गांव मे बीती रात चोरो ने फैज हैदर पुत्र स्वर्गीय शकील हैदर के घर से चोरों ने सेंध मारी करके लाखो का सामान और नगदी उड़ा दिया है, थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात हो रही है, जिस पर पुलिस अंकुश लगा पाने में नकाम शाबित हो रही है, थाना क्षेत्र के खलीलाबाद में भी दो घरो मे सेंध काट कर चोरी हो चुकी है जिसमे भरवारी चौकी के एक दीवान और सिपाही ने जांच के दौरान कुछ संदिग्ध युवको का नाम पता लगाया था लेकिन उन युवकों को पकड़ने की हिमाकत नहीं जुटा पा रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments