Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने संवेदनशीलता की पेश की मिसाल, बच्चियों को दिलाया शिक्षा का संकल्प...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में जनपद के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज मानवता और शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया। ओसा से कलेक्ट्रेट लौटते समय उन्होंने पाता में सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बनाती कुछ बच्चियों को देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा दी। जिलाधिकारी ने बच्चियों एवं उनके अभिभावकों से संवाद किया और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चियों को नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया ताकि वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी मंझनपुर, सुखलाल प्रसाद वर्मा को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों के सहयोग से इन बच्चियों का प्रवेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मंझनपुर अथवा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, भरसवा में सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे और हर बच्ची को उज्जवल भविष्य के निर्माण का अवसर मिले।

Post a Comment

0 Comments