ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज क्षेत्र के मूरतगंज चौकी अंतर्गत अशरफपुर का मजरा जीवनगंज में गांव सरकारी खड़ंजा उखाड़कर उस पर दीवार उठाकर निर्माण करवाया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने इलाकाई चौकी पुलिस से किया, आरोप है कि चौकी में तैनात कारखास सिपाही प्रदीप ने आरोपित ज्ञान सिंह से साठ गांठ कर पुनः निर्माण करवाने लगा है, जिससे बाद ग्राम प्रधान ने भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य शिवमोहन मौर्य से शिकायत किया, भाजपा नेता का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने बत्तमीजी और अभद्रता से बात किया, भाजपा नेता ने चौकी इंचार्ज किशन के खिलाफ सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौया को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही कराने की मांग किया है, बरलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि कानून को ताक पर रखने वाले ऐसे चौकी इंचार्ज पर क्या कार्यवाही विभाग द्वारा होती है ।
0 Comments