Ticker

6/recent/ticker-posts

उजिहनी आइमा गांव में गोबर फेंककर दबंग कर रहे कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा, शिकायत के बाद दे रहे धमकी....

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के गांव चौकी अंतर्गत उजिहनी आइमा गांव में कुछ दबंग कब्रिस्तान की जमीन पर नजर गड़ाए हुए हैं वह उसे अवैध तरीके से अतिक्रमण करके कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं, चरवा थाना क्षेत्र के उहिहनी फरीदपुर गांव के ही रहने वाली नाजिमा का कहना है कि उजिहनी आइमा गोदाम में उसकी जमीन है जिसमे उसके पूर्वजों की कब्रिस्तान बनी हुई है अब उसी कब्रिस्तान की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग व्यक्ति गोबर डालकर कब्जा करने का मन बना रखा है, जब इसका विरोध पीड़ित महिला ने किया तो उक्त दबंग लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गये और गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी दिया है, पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना में किया है वहीं पुलिस ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है । 

Post a Comment

0 Comments