Ticker

6/recent/ticker-posts

उजिहनी आइमा गांव में चोरों ने सेंध काटकर उड़ाए सोने चांदी के जेवरात...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के  उजिहनी आइमा गांव में चोरों ने एक घर में सेंध काटकर घर के अंदर रखे बक्से को तोड़कर चांदी और सोने के जेवर समेत कुछ नगदी पार कर दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के  उजिहनी आइमा गांव निवासी कधई पुत्र रतन के घर में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से सेंध काटकर लाखों रुपए का जेवरात उठा ले गए, सुबह होने पर जब गृह स्वामी ने यह नजारा देखा तो दंग रह गया ।


गृह स्वामी ने देखा कि घर के पीछे से अज्ञात चोरों ने सेंध मार दिया है, साथ ही घर के अन्दर रखे सोने, चांदी के जेवरात उड़ा ले गए हैं, यह देखकर घर में हो हल्ला मच गया, आसपास के लोग भी कट्ठे हो गए जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है ।

Post a Comment

0 Comments