Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्रों को अनिवार्य रूप से मिले...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद प्रयागराज में अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उ0प्र0 सरकार पं0 सुनील भराला ने मंगलवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना, राजा हरिशचन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना, दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक अन्त्येष्टि सहायता योजना, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना, स्वामी विवेकानन्द धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा योजना एवं चेतन चैहान क्रीडा सहायता योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को अनिवार्य रूप से मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष में श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियांें को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाये, इसके लिए अभियान चलाकर पात्रों को चिन्हित करते हुए लाभान्वित कराये। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक के लिए श्रम विभाग के द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ पात्रों को मिल रहा है। मा0 अध्यक्ष जी के द्वारा श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने तथा योजनाओं में अधिक से अधिक कर्मकारों को आच्छादित करने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments