रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री अमरजीत त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से 14.11 2021 तक जनपद इलाहाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्तर पर डोर टू डोर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व नितिन श्रीवास्तव द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु संगम क्षेत्र इलाहाबाद में विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया व उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया। यह जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।
0 Comments