Ticker

6/recent/ticker-posts

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा पहुंचे पूरामुफ्ती, लोगों से मुलाकात के बाद सैनी में आयोजित एक सभा को करेंगे संबोधित...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में शनिवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबू सिंह कुशवाहा का पूरामुफ्ती में आगमन हुआ, श्री बाबू सिंह कुशवाहा अपने काफिले के साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुशवाहा जी के आवास पर पहुंचे, यहां पर लोगों ने उनसे औपचारिक मुलाकात की, इस दौरान पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल कुशवाहा से चुनावी नीतियों पर बातचीत की, उन्होंने कहा कि वह पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक भाईचारा बनाएं सम्मेलन के तहत जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और जन अधिकार पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, शनिवार को वह जन अधिकार पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल कुशवाहा के आवास पर आए हैं और वह लोगों के अभिनंदन और स्वागत कार्यक्रम से काफी प्रभावित हैं ।


उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा विकास के दावे बड़े-बड़े करने के बाद भी धरातल पर विकास शूण्य है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है हर सरकार से ज्यादा इस सरकार में अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, लोगों से संबोधन के बाद प्रदीप कुशवाहा जी के आवास पर ही भोजन किया, जिसके बाद वह जनपद कौशाम्बी के सैनी में आयोजित एक सम्मेलन सभा में शिरकत करने के लिए चले गए, बाबू सिंह कुशवाहा को पिछड़ों और दलितों का और अगुवा नेता माना जाता है, उत्तर प्रदेश की राजनीति में इनकी अच्छी खासी दखल विपक्षी पार्टियों के लिए बनी रहती है ।

Post a Comment

0 Comments