Ticker

6/recent/ticker-posts

सीरियावां कला गांव में उर्स मुबारक शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया, मांगी गई अमन चैन की दुआ...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी  : जनपद में चायल तहसील के सीरियावा कला गांव में उर्स मुबारक शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया और उर्स मुबारक में देश की अमन शांति के लिए अल्लाह से दुआ की गई ।

आपको बतादे कि एक जमाने से यह उर्स मुबारक मनाने की प्रथा चली आ रही है हजरत मकबूल उल्लाह शाह और मुजीब उल्लाह का उर्स ए मुबारक सिरियावा कला गांव में शांति पूर्वक मनाया गया गद्दी नशीन हजरत अनीश मियां शाह चादर और फूल गागर को अस्ताना तक पहुंचा कर गुसल फातिहा की रस्म अदा की गई और उर्स मुबारक में दुआएं की गई कि देश में चल रही महामारी कोरोनावायरस से देशवासियों को निजात मिले और लोग सुख शांति से जीवन जिये अमन चैन खुशहाली के लिए दुआ की गई ।


मानव कल्याण और देश में अमन शांति के लिए उर्स मुबारक में दुआ की गई जिससे देश में शांति पूर्वक कमाने खाने की जनमानस को खुशियां मिले पूरे देश वासियो के सुकून चैन के लिए भी उर्स में अल्लाह से दुआ की गई इस मौके पर सज्जादा नशीन हजरत अनीस मियां शाह मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments