Ticker

6/recent/ticker-posts

कप्तान ने आधा दर्जन दरोगाओं का किया स्थानांतरण, थाना प्रभारी को किया लाईन हाजिर...

रिपोर्ट-सोमराज वर्मा


प्रयागराज : जनपद के तेजतर्रार ईमानदार डीआईजी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने आधा दर्जन उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया, बता दें कि दरोगा सुमित त्रिपाठी चौकी प्रभारी रामफल इनारी थाना मऊआइमा को चौकी प्रभारी जेल रोड थाना नैनी, दरोगा विनय कुमार गुरुदेव पीआरओ डीआईजी एसएसपी को चौकी प्रभारी रामपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र, दरोगा राजकुमार त्रिवेदी चौकी प्रभारी घंटाघर थाना कोतवाली को चौकी प्रभारी जंघई थाना सरायममरेज, दरोगा मानवेंद्र प्रताप मिश्र हाई कोर्ट सुरक्षा को चौकी प्रभारी नाका थाना कीडगंज, दरोगा अमित कुमार थाना फूलपुर को चौकी प्रभारी लूकरगंज थाना खुल्दाबाद, दरोगा दिनेश कुमार मौर्या चौकी प्रभारी जार्जटाउन को चौकी प्रभारी झूंसी थाना झूंसी, दरोगा अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी झूंसी थाना झूंसी को चौकी प्रभारी गोविंदपुर थाना शिवकुटी स्थानांतरित किया और थाना कीडगंज के प्रभारी सुनील बाजपेई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया, वहीं प्रभारी निरीक्षक रमेश चौबे को पुलिस लाइन से थाना कीडगंज स्थानांतरित किया ।

Post a Comment

0 Comments