रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम गौहानी कला के धर्मवीर पुत्र सुखलाल सरोज उम्र लगभग 26 वर्ष गांव में पंकज चतुर्वेदी पुत्र मंगरू चतुर्वेदी के घर मजदूरी करने गया था दोपहर समय लगभग 12 बजे फावड़ा से नींव की खुदाई का काम कर रहा था तभी खुदाई करते समय विद्युत की तार फावड़ा से कट गई है विद्युत तार धर्मवीर के सीने पर गिर गई, जिससे विद्युत तार का करन्ट लगने से धर्मवीर की मौत हो गई, धर्मवीर के पिता ने लिखित प्रार्थना पत्र थाना चरवा पुलिस को आकर दिया है चरवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, वहीं परिजनों के अनुसार मृतक धर्मवीर की अभी तीन-चार माह पहले ही शादी हुई थी ।
0 Comments