Ticker

6/recent/ticker-posts

जरौली गांव में दबंगों ने खेत में काम कर रही महिला से की अभद्रता...

 रिपोर्ट-इरशाद हुसैन

महोबा : जनपद में विकास खंड के जरौली गांव में अनीता पत्नी बाल किशन निवासी लोधी पुरा जलालपुर जरौली गांव में कुछ जमीन बल कट कर ली थी, जिसके कारण वह यहां रहने आई थी, 19 नवंबर को प्रार्थी या जरौली गांव में अपने खेतों पर काम कर रही थी, तभी प्राथिया की बड़ी बहन का सगा देवर आया और उसे गंदी गंदी बातें करने लगा, गंदी बातें करने पर जब उसने डांटा तो उसको भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और बाल पकड़कर खेत पर ही घसीट डाला, रोने चिल्लाने पर धमकी देता हुआ गांव का वहां से निकल गया, अनीता ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी नियत अच्छी नहीं थी परंतु पुलिस प्रधानमंत्री कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण समय पर नहीं पहुंच सके, अब उसने चरखारी उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के दबंग इंद्रपाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments