Ticker

6/recent/ticker-posts

मूरतगंज कशिया में खुद को आग लगाकर छत से कूदी महिला, हुई मौत, पारिवारिक कलह के चलते चुना मौत का रास्ता...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कशिया रोड में एक विवाहित महिला ने ससुराली जनों की प्रताड़ना से आजिज आकर रविवार की आधी रात में पेट्रोल डालकर आग लगा लिया, आग लगते ही विवाहिता तेज लपटों से जलने लगी बचाओ बचाओ की आवाज लगाकर विवाहिता घर के छत पर पहुंची और घर के छत से नीचे कूद पड़ी बीभत्स तरीके से जल जाने से विवाहिता की मौके पर मौत हो गई, मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिराथू स्थानीय थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गये, जिसके बाद विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार कि सिराथू कस्बे के रहने वाले राम चंद्र केसरवानी ने अपनी पुत्री रजनी केसरवानी की शादी 25 जनवरी 2014 को मूरतगंज कस्बे के कासिया रोड के रहने वाले रामगोपाल केसरवानी बरीपुर वाले के पुत्र अतुल केसरवानी के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कशिया की विवाहिता रजनी केसरवानी का आए दिन ससुराली जनों से विवाद हुआ करता था, बताया जा रहा है कि अतुल शराब का बेहद शौकीन हो चुका है और पूरे दिन भर शराब पीकर उत्पात मचाता है, इस बात का विरोध उसकी पत्नी रजनी करती थी ससुराल की प्रताड़ना से त्रस्त होकर विवाहिता ने आत्महत्या का निर्णय कर लिया, रविवार की रात फिर पति और ससुराली जनों से विवाहिता का जमकर विवाद हुआ, बार-बार की प्रताड़ना से आजिज आकर विवाहिता ने पेट्रोल डालकर आग लगा लिया, जिससे विवाहिता तेज लपटों से जलने लगी मौके पर मौजूद ससुराली जनों ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया, तेज लपटों से जल रही विवाहिता घर के चार मंजिल ऊपर छत पर पहुंच गई और बचाव बचाव की आवाज लगाते हुए वह चार मंजिल ऊपर की छत से नीचे खेत की ओर कूद पड़ी जिससे घटनास्थल पर तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई, विवाहिता की दर्दभरी आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए लेकिन किसी ने भी विवाहिता को बचाने का प्रयास नहीं किया, पूरा मोहल्ला विवाहिता की मौत पर तमाशबीन बना देखता रहा, विवाहिता की मौत की सूचना आधी रात को ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्राधिकारी को मिल गई, जिस पर क्षेत्राधिकारी सिराथू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, मौका मुआयना करने के बाद मृत विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजवा दिया, विवाहिता रजनी की मौत की जानकारी उसके पिता रामचंद्र को मिली तो वह दर्जनों लोगों के साथ आधी रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए, मृत विवाहिता के मायका वाले लोग उसके ससुरालियों पर उसे जलाकर मार देने का आरोप लगा रहे हैं, शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मृत महिला के ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

Post a Comment

0 Comments