रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत अहमदपुर पावन गांव की रहने वाली सपना देवी का आरोप है कि उसके पति ने उसे दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है, वह 2 दिनों से भूखी प्यासी घर के बाहर पड़ी थी जब उसके पति ने उसे घर में नहीं जाने दिया तो वह शिकायत लेकर स्थानीय थाना पूरामुफ्ती पहुंची जहां पर पुलिस ने दूत्कार लगाते हुए उससे कहा कि हम इसमें कोई कार्यवाही नहीं कर सकते यह पति-पत्नी का मामला है हम क्या करें ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत अहमदपुर पावन गांव की रहने वाली सपना देवी की शादी 3 वर्ष पूर्व अहमदपुर पावन गांव निवासी सोनू के साथ हुई थी कुछ दिनों बाद से ही सोनू उसे दहेज की मांग लेकर मारने पीटने लगा, रविवार की रात भी उसने दहेज की बात को लेकर पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा और घर से बाहर निकाल दिया, रात भर पीड़ित पत्नी घर के बाहर भूखी प्यासी पड़ी रही, सुबह होने पर जब वह स्थानीय थाना पुरामुफ्ती गई तो पुलिस ने भी उसे थाना से दुत्कार दिया, पुलिस ने कहा कि यह पति-पत्नी का मामला है हम क्या करें, पुलिस के इस बेतुके बयान से पीड़िता बेहद परेशान और निराश है, पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments