Ticker

6/recent/ticker-posts

’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का आयोजन 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 6 दिसंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 तक ’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ’’ का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है, तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 06.12..2021 को  प्रथम दिवस में सम्भागीय परिवहन कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर, जनपद प्रयागराज में कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक-यातायात, प्रयागराज द्वारा किया गया तथा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत दुर्घटना होने की स्थिति में ’’गुड सिमेरिटन’’ को प्रोत्साहित करने हेतु आम जनता को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री अशोक वर्मा, पुलिस अधीक्षक-यातायात, प्रयागराज द्वारा वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने तथा उन्हें यातायात नियमों तथा संकेतों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। श्री वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों तथा अन्य समस्त लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज श्री अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक-यातायात, प्रयागराज, श्री सन्तलाल सरोज, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रयागराज, सुश्री अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम, श्री भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय, श्री सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय दल यात्रीकर अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री विक्रान्त सिंह, यातायात निरीक्षक-श्री पवन पाण्डेय, कार्यालय के समस्त कार्मिक, प्रवर्तन सिपाही तथा बस यूनियन, आटो यूनियन के पदाधिकारी एवं उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments