Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन...

रिपोर्ट- राजकुमार 


प्रयागराज : जनपद में पाण्डुलिपि अधिकारी, प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार श्री गुलाम सरवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस दिनांक 06 दिसम्बर, 2021 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संस्कृति विभाग, प्रयागराज एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रृद्धांजलि सभा से किया गया। समस्त कार्यक्रम विधि संकाय प्रांगण इलाहाबाद केन्दीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज में हुआ। प्रतिमा पर माल्यार्पण श्री अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी, प्रयागराज एवं डा0 जी0एस0सिंह, डीन विधि संकाय, श्री कपिल कुमार, डी0सी मनरेगा एवं श्री गुलाम सरवर, पाण्डुलिपि अधिकारी द्वारा किया गया। तत्पश्चात् परमपूज्य भन्ते नन्द जी महाराज तथा उनके शिष्यों द्वारा महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर उपस्थित जनों को प्रार्थना कराते हुए श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा पाली भाषा में की गई प्रार्थना का हिन्दी अनुवाद बताया गया। उन्होंने बुद्ध के बताये गये मार्ग को मानवता के लिए अनुकरणीय बताया। मनुष्य द्वारा मनुष्य का अनादर सबसे बड़ा पाप है। काया और वाणी से ज्यादा मन की पवित्रता की शुद्धता आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने बौद्ध धर्म के ज्ञान से सभी का बोध कराया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा के अतिरिक्त श्री चन्द्रबली पटेल, एडवोकेट द्वारा बाबा साहेब को मानव जाति का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रभक्त कहा गया। बाबा साहेब को गरीबों और मजबूरों का योद्धा बताया। इस अवसर पर अशोक कुमार, कमल कुमार श्रीवास्तव तथा डा0 जी.एस.शाक्य द्वारा आम्बेडकर जी के जीवन तथा उनके कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भन्ते मनीष वर्द्धन, यशवर्द्धन, जितेन्द्र वर्द्र्धन, दयावर्धन, अशोक कुमार, श्री कमल कुमार, डा0 जी.एस.शाक्य, आदि गणमान्य जनों के साथ संस्कृति विभाग के श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री विकास यादव, श्री रोशन लाल, श्री विश्व रंजन, श्री प्रशांत सिंह, श्री के.के.सोनकर, श्री अजय मौर्या, श्री मो0 शफीक तथा विधि के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments