ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गया है, प्रदेश की राजनीति में अपने अपने दांव पेज से पार्टियों के सपोर्टर, समर्थक और नेता अपनी अपनी बयानबाजी से जीत का दावा ठोक रहे हैं, ऐसे में शहर पश्चिमी विधानसभा के प्रीतम पटेल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री जुमलेबाजी पर कार्य करते हैं, भाजपा सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं किया है उनके सारे विकास कार्य केवल कागजों पर ही दिखाई दे रहे हैं, गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा करने वाले गड्ढों में तब्दील सड़कों से ही रैलियां निकालते हैं फिर भी वह विकास का झूठा दावा ठोक रहे हैं, इस बार विधानसभा 2022 के चुनाव में जनता ने जिस विश्वास से उन्हें सरकार में लाया था उसी विश्वास के साथ उनकी सही जगह पहुंचाने का काम जरूर करेगी ।
0 Comments