ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में इन दिनों पिकअप चालकों का कहर बरप रहा है, बेलगाम नौसिखिया ड्राइवर पिकअप गाड़ियों को तेजी से चला कर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप चालक में पुरानी बाजार के समीप 55 वर्षीय महिला को रौंद दिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती पुरानी बाजार की रहने वाली 55 वर्षीय महिला नजमा बेगम पत्नी मुस्ताक अहमद दवा लेने के लिए सल्लाहपुर की तरफ जा रही थी तभी पुरानी बाजार गांव के सामने जीटी रोड पर तेज रफ्तार में आ रहे महिन्द्रा पिकअप चालक ने पटरी पर जाकर महिला को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन भरोसे के लिए परिजन महिला को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया साथ ही पिकअप चालक और महिन्द्रा ब्लोरो पिकअप को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है ।
0 Comments