रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के कोइलाहा पेट्रोल टंकी के समीप जीटी रोड पर कार और 108 एंबुलेंस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ही गाड़ियां रोड पर तितर-बितर होकर क्षतिग्रस्त हो गई ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोड से हटाकर किनारे कराया और यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया, दुर्घटना सोमवार के सुबह की बताई जा रही है, दोनों गाड़ियों में भिड़ंत की वजह चौराहे से गाड़ी मोड़ने के दौरान हुई है, प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि पूरामुफ्ती स्वास्थ्य केंद्र से 108 एंबुलेंस जीटी रोड पर आ रही थी तभी मूरतगंज की ओर से जा रही कार ने एंबुलेंस में टक्कर मार दिया ।
बताया जा रहा है कि गाड़ियों में हुई दुर्घटना इतनी भयानक थी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी भी गाड़ी के चालकों को गंभीर चोट नहीं आई है, पुलिस ने लोगों की मदद से चालकों को चोटहिल हालत में नजदीकी निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।
0 Comments