रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में जहाँ एक ओर सरकार पर्यावरण के बचाओ हेतु हर वर्ष पौधरोपण कराती है और वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सुरक्षा के लिए लाखों रुपए पगार देती है वहीं दूसरी ओर स्थानीय जिम्मेदारों की कार्यशैली लकड़ी माफियाओ के आगे घुटने टेकती नजर आ रही है ।
जानकारी के अनुसार सराय अकिल थाना अंतर्गत फाकिराबाद से बेनीराम कटरा तक सड़क के किनारे लगे शीशम के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चटक रही है, धीरे धीरे सड़क के किनारे शीशम के दर्जनों पेड़ को काटकर धराशाई कर दिया गया है, जिम्मेदारों से सवाल पूछने पर कोई जवाब नही मिल पाता है, आखिर वन विभाग के कर्मचारी क्यों आँख मूंदकर बैठे हुए है, किसके संरक्षण में यह कार्य हो रहा है लकड़ी माफिया सायद विभाग से ज्यादा ताकतवर है जो इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है ।
0 Comments