रिपोर्ट-सिमरन आर्या
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव का मजरा हुसैनपुर में दबंग ने एक गरीब परिवार की निर्माणाधीन दिवार को ढहा दिया, इस बात का विरोध गरीब परिवार ने किया तो दबंग ने मार गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट भी किया, आरोप है कि स्थानीय चौकी सल्लाहपुर में शिकायत के बाद भी गरीब की रिपोर्ट नहीं लिखी गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव का मजरा हुसैनपुर के रहने वाला व्यक्ति शेष मूरत को प्रधानमंत्री योजना के तहत ग्राम पंचायत से आवास निर्माण कराने की योजना प्राप्त हुई है जिसे वह अपने पुश्तैनी जमीन पर योजना के तहत कॉलोनी बनवा रहा है, शेष मुहूर्त का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक दबंग व्यक्ति अब उसकी जमीन को अपनी जमीन बताकर जबरन उसकी निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया, विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट भी किया है, आरोप है कि पूरे मामले कई शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस में अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी है ना ही कोई कार्यवाही की है, जिससे दबंग के हौसले बुलंद है वह पीड़ित को गाली गलौज और धमकी दे रहा है साथ ही उसका अर्ध निर्मित मकान भी ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है जिसमें लागत का पैसा बर्बाद हो रहा है, पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर ऑफिस करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
1 Comments
Garib ki is desh me koi ijjat nhi hai
ReplyDelete