Ticker

6/recent/ticker-posts

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम किया गया आयोजित...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर मेजर रजनीश पांडे उपस्थित रहे, जिला पंचायत सदस्य योगेश कुमार साहू और क्षेत्र पंचायत सदस्य भैय्यन पासी, सोमनाथ पांडेय व गुलाम मुर्तजा खान भी शामिल रहे, इस अवसर पर बच्चों ने जीसस क्राइस्ट पर आधारित गीत मुक्तिदाता प्रस्तुत किया, उसके बाद कार्यक्रम आगे बढ़ता रहा था, शावर आफ ब्लेसिंग्स गीत गाया, स्काउट गाइड के बच्चों ने आराधना गीत गाया, वही सृष्टि रावत बालिका ने ऐ गिरी नंदिनी पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिंगल बेल पर कक्षा 6 के छात्रों ने समूह नृत्य किया, पेपर आफ इमोशंस के द्वारा बच्चों ने एक शानदार सीख दी, किस तरह से हम दुनिया में ढल जाते हैं, लेकिन अच्छी सीखो से सुधार हो जाता है, उसके बाद एक से 3 तक के छात्रों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया फिर साथ में छोटी सी आशा पर कक्षा 7 के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी वही एनसीसी की छात्राओं ने भी समूह नृत्य किया, इसी क्रम में पीटीआई नकुल तिवारी के निर्देशन में बच्चों ने ताइक्वांडो के विभिन्न रूप प्रस्तुत किए, सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राकेश मालवीय और कोसेन हबीब ने साथ-साथ किया, कार्यक्रम के अंत में जादूगर श्याम सुंदर वैश्य ने सुंदर सुंदर जादू दिखा कर बच्चों में उमंग और आनंद भरा, बच्चों ने खूब तालियां बजाई और आनंद बटोरा, जादू कार्यक्रम से पूरे माहौल में समा बन गया, इसके पूर्व मुख्य अतिथि मेजर रजनीश पांडे ने बच्चों को अपनी दिनचर्या नियमित करने और उद्देश्यों को निर्धारित करने के लिए सुझाव दिए, उन्होंने कहा यदि हम अपने समय का सही प्रयोग करें तो सफलता हमारे कदम चूमती है, उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की भूरिश: प्रशंसा की। उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी, संस्था सचिव डॉक्टर के के तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हर त्यौहार हमें कुछ न कुछ सीख देता है, भारतीय संस्कृति बड़ी विशाल है, इसमें हर धर्म के लोग रहते हैं और सब का आपसी भाईचारा ही हमारा प्रमुख ध्येय है, उन्होंने कहा बच्चे मेजर साहब की बातों को अपने व्यवहार में लाएं, प्रबंधक धीरेंद्र कुमार जी ने कहा की जीसस हमें दुख को सहने की हिम्मत देते हैं हमें अच्छी चीज है हर जगह से सीखनी चाहिए उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए सावधान और सुरक्षित रहने की सलाह दी, प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने कार्य में निपुण है, जिस तरह से आपने किया, आप के सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर तमाम चीजों की सराहना अतिथियों ने किया, उन्होंने आगे कहा कि हम सब अपना कार्य आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में भी जोड़कर चल रहे हैं, उन्होंने वीरों और सैनिकों को एक प्रकार का सैंटा क्लॉस कहा, जिनकी वजह से हम लोग सुरक्षित हैं, उन्होंने सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को सही दिशा देकर उनका मार्ग निर्देशन करना है, इस अवसर पर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए फातिमा उस्मानी, आर पी ओझा, अभिनन्दन तिवारी, सदफ शेख सुधा पांडे, शशि मिश्रा, तरन्नुम, शाइस्ता, रिंकू नाग, मनीष अग्रहरि, दीक्षा और साधना श्रीमाली सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments