ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत फतेहपुर घाट, टिकरी उपहार, अक़बरपुर सल्लाहपुर, अहमदपुर पावन आदि ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उदित नारायण यादव की भ्रष्टाचारी चरम पर पहुंच गई है, हाल ही में फतेहपुर घाट में बनी गौशाला से दर्जनों गोवंश गायब हो गये हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी उदित नारायण यादव ने अपनी अवैध कमाई में इजाफा करने के लिए गोवंशों को गौकशो के हाथ विक्रय कर दिया है, अपनी पोल खुल जाने के डर से इस मामले में आज तक ग्राम सचिव ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज नहीं कराया है, स्थानीय पुलिस के जिम्मेदारों का भी कहना है कि ग्राम सचिव की भूमिका मामले में संदिग्ध है, यही तक नहीं ग्राम पंचायत में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं है जिसमें उदित नारायण ने धना दोहन ना किया हो, इन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि बगैर पैसा और कमीशन लिए किसी भी योजना से उन्हें ग्राम सचिव द्वारा लाभान्वित नहीं कराया जाता है, उक्त ग्राम सचिव मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों से भी धन उगाही के लिए जाना जाता है, मजदूरों का भी आरोप है कि उक्त ग्राम सचिव अधिक्तर ग्राम पंचायतों में कार्य जेसीबी मशीन लगवा कर करवाता है और मजदूरों को कोई काम नहीं देता है, बराबर उनसे कार्य दिखा कर कमीशन हर महीने वसूली कर लेता है, ग्राम पंचायतों में फर्जी विकास कार्य प्रस्तावित करा कर अपने भतीजे के फॉर्म में धनराशि ट्रांसफर करा देता है और बाद में पूरे सरकारी धन को बंदरबाट करके गबन कर जाता है, लगभग 20 सालों से यह जनपद के एक ही ब्लाक अंतर्गत जमा हुआ है लोगों ने ऐसे भ्रष्ट ग्राम सचिव पर जांच करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments