रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में सिराथू विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ साथ महिला टोली को लेकर गांव गांव समर्थन मांग रही है, प्रतिदिन सुबह डिप्टी सीएम की पत्नी राजकुमारी महिलाओं की टीम लेकर गांव-गांव घूमकर योगी मोदी सरकार द्वारा आम जनता के हित में संचालित की गई, योजनाओं का बखान कर रही हैं, गांव गांव महिलाओं के प्रचार के दौरान भाजपा के प्रचारकों को आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, बुधवार को महिला टीम के सदस्यों ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के बाले का पुरवा, गोसैलम पुर सायनगर खुजाआदि गांव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में मतदाता से मुलाकात की और मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में मतदान करने की अपील की महिला टीम का नेतृत्व डिप्टी सीएम की पत्नी श्रीमती राजकुमारी देवी ने किया प्रचार के दौरान दर्जनों महिलाएं मौजूद रही ।
0 Comments