Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल से सपा प्रत्याशी पूजा पाल ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क, सपा सरकार में तेजी से मिलेगा युवाओं को रोजगार- पूजा पाल...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में चायल से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल बुधवार को तिल्हापुरमोड़ स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों एवं समर्थकों से मुलाकात की, इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डोर-टू-डोर जनसंपर्क के लिए निकल पड़ी, वह चायल तहसील पहुंचती है जहां पर वह समर्थकों के साथ अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए अपने समर्थन में मतदान करने की बात रखती है, कहती हैं कि एक बार मौका दे दीजिए, निराश नहीं करुंगी, खरा उतरकर दिखाऊंगी, सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक पूजा पाल ने सैयदसरावां, सैदपुर, दुर्गापुर, चायल खास, शेखपुर रसूलपुर आदि गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इसके साथ ही उन्होंने चायल तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा, पूजा पाल ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है, वह बदलाव चाहती है बदलाव में प्रदेश की जनता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार बनाने जा रही है। कहा कि उन्हें चायल की जनता पर पूरा भरोसा है कि वह उन्हें निराश नहीं करेगी, इसके साथ ही पूजा पाल ने भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में लोगों को जानकारी दी, कहा प्रदेश की भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है आलम यह है कि बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे लोग बेरोजगारी से काफी परेशान है हमारी सरकार आने पर तेज गति से युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा, इस दौरान शिवब्रत पाल, श्याम पाल, पवन पाल, बीरसिंह यादव, ऊधोश्याम यादव, शिवमूरत कनौजिया, गुलाम हुसैन, प्रमोद यादव, पूर्व प्रमुख बबली यादव, इरफान जाफरी, हसनैन, मैकूलाल सरोज, बच्चा लाल आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments